The Duniyadari: नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस भेंट के दौरान राज्य से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति और भावी योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। सीएम योगी की यह मुलाकात प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक में हुई।
माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं और कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया गया। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से आगामी विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई।बैठक को सौजन्य भेंट बताया गया है, लेकिन यह मुलाकात राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।