The Duniyadari :रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले दोपहर 3 बजे वे मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जल संसाधन विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं और प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे।
शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री छेड़ीखेड़ी पहुंचेंगे, जहां वे भव्य अग्रसेन जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में अग्रसेन समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री समाज को अपनी शुभकामनाएं भी देंगे।