The Duniyadari: रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित है। कैबिनेट की बैठक के उपरांत ब्रीफिंग मंत्रालय के भू-तल स्थित S0-12 में होगी। मंत्रालय में प्रवेश गेट नंबर 4 से हैl
अफसरों ने बताया कि वाहन जनसंपर्क संचालनालय छोटा पारा से दोपहर 2.30 बजे रवाना होंगेल जानकारी के अनुसार बैठक में नक्सल मोर्चे की रणनीति पर गहन चर्चा की संभावना है। साथ ही विभिन्न विभागों के बजट आवंटन और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा भी एजेंडे में शामिल है।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवस्वीकृत आवासों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया जा सकता है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।
इसके अलावा लंबे समय से लंबित मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर भी आज कैबिनेट द्वारा निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। एक और अहम बिंदु है बर्खास्त बीएड शिक्षकों की नियुक्ति जिसे लेकर बैठक में कोई बड़ी राहत या सौगात मिल सकती है।