The Duniyadari : रायपुर।गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास परिसर स्थित गौशाला में विधिवत पूजा-अर्चना कर गौमाता का आशीर्वाद लिया। उन्होंने गौमाता को खिचड़ी अर्पित कर पारंपरिक गोसेवा की रस्म निभाई और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व कल्याण की मंगल प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गोवर्धन पूजा प्रकृति, गौवंश और पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार हमें प्रकृति और पशुधन के प्रति सम्मान का संदेश देता है।
पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री ने गौसेवकों का सम्मान किया और उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई। उन्होंने गौसेवा में योगदान दे रहे कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौवंश की देखरेख और संरक्षण में समाज की भागीदारी आवश्यक है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गौशाला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सेवकों से बातचीत की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति की आधारशिला है—यह हमारे ग्रामीण जीवन, अर्थव्यवस्था और आस्था तीनों का केंद्र बिंदु है। छत्तीसगढ़ की धरती में गोसेवा और प्रकृति पूजन की परंपरा सदियों से जीवित है। उन्होंने कहा कि गाय, अन्न और धरती का सम्मान करना मातृशक्ति के प्रति नमन करने जैसा है, क्योंकि यही हमारे जीवन और समृद्धि के स्रोत हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गोसेवा को ग्रामीण विकास का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि परंपरा और प्रगति दोनों का संतुलन बना रहे।