मुख्यमंत्री साय का कांसाबेल दौरा, बुनियादी सुविधाओं को मिली नई रफ्तार

20

The Duniyadari : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत ग्राम ढुढरुडांड में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज विकास समिति के वार्षिक समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास को गति देने वाले कुल 18 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, जिनकी कुल अनुमानित लागत 40 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 13 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए 9 विकास कार्यों का लोकार्पण किया, वहीं 26 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले 9 नए कार्यों की आधारशिला भी रखी। आयोजन में स्थानीय विधायक गोमती साय, पूर्व सांसद नंद कुमार साय, पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह सहित कंवर समाज के अनेक पदाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें पत्थलगांव विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में छात्रावास भवन निर्माण, प्रमुख सड़कों और संपर्क मार्गों का निर्माण, स्कूलों एवं गौठानों तक पहुंच मार्ग तथा एसटीपी निर्माण जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, आवागमन और बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई है।

इसी क्रम में कांसाबेल विकासखंड में पूर्ण किए गए कई सड़क और संपर्क मार्गों का भी लोकार्पण किया गया। इनमें बस्तियों को मुख्य मार्गों से जोड़ने वाली सड़कें, सीसी रोड निर्माण और प्रशासनिक भवनों के विकास कार्य शामिल हैं। इन कार्यों से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को शासकीय सेवाओं तक बेहतर पहुंच भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों ने विकास कार्यों की सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।