The Duniyadari : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 129वें संस्करण को सुना। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय सहित विधायक प्रमोद मिंज और पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्ष के अंतिम मन की बात में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, भारत में बने उत्पादों को अपनाने और बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से बचने जैसे अहम विषयों पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत, जनभागीदारी, नवाचार, बेहतर स्वास्थ्य और राष्ट्र निर्माण की भावना को लगातार मजबूत करता है।
रेडियो संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2025 को भारत के लिए उपलब्धियों से भरा हुआ बताते हुए देश की सुरक्षा, खेल, विज्ञान, अंतरिक्ष अनुसंधान, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी सफलताओं का उल्लेख किया। उन्होंने खिलाड़ियों और पैरा-एथलीटों के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ युवाओं की रचनात्मकता और स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जैसे मंचों की भूमिका को भी सराहा।
प्रधानमंत्री ने मणिपुर के युवा मोइरांगथेम सेठ द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का उदाहरण देते हुए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की चर्चा की। साथ ही उन्होंने ओडिशा की स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि के योगदान को याद करते हुए समाज सेवा और त्याग के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।
आईसीएमआर की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने एंटीबायोटिक दवाओं के अनियंत्रित उपयोग पर चिंता जताई और लोगों से केवल चिकित्सकीय सलाह पर ही दवाएं लेने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया और देशवासियों को वर्ष 2026 के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मन की बात एक ऐसा माध्यम है, जो पूरे देश को सकारात्मक सोच, प्रेरणा और एकता के सूत्र में बांधता है, और जिसकी हर कड़ी समाज में नई ऊर्जा का संचार करती है।














