The Duniyadari : रायपुर। राज्य सरकार के आगामी वित्तीय वर्ष की तैयारियाँ अब तेज़ मोड में हैं। मुख्य सचिव विकासशील आज मंत्रालय में महत्वपूर्ण विभागीय बैठकों की कमान संभालेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए नए बजट मदों की गहन समीक्षा होगी और यह देखा जाएगा कि 2025-26 के बजट में किन योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए।
बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव पिछले दो वर्षों—2024 से 2026—के दौरान हुए कामों की वित्तीय प्रगति और प्रभाव का लेखा-जोखा भी लेंगे। साथ ही विभागों को आगामी महीनों के लिए अपना स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत करना होगा।
इधर, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण को नई गति देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्यभर में इन्फॉर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क सेवाओं के विस्तार को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने तेजी से तैयारी शुरू कर दी है। विभाग और रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बीच इस परियोजना के लिए एमओयू पर सहमति बनने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ गई है।
रविवि परिसर में ओएनओएस नोडल अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें डिजिटल लाइब्रेरी सिस्टम, शोध पारदर्शिता और डेटा एक्सेस जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।














