मुस्कान और साहिल की होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी…

21

The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ कुमार सिंह हत्याकांड और ब्लू ड्रम मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्याकांड की आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश होंगी। मुस्कान और साहिल की 14 दिन की न्याय हिरासत पूरी होने के बाद कोर्ट में पेशी को लेकर ये अहम फैसला लिया गया है।

सौरभ कुमार सिंह हत्याकांड के बाद आक्रोशित भीड़ और कचहरी अधिवक्ताओं ने आरोपी मुस्कान और साहिल की पिटाई कर दी थी। इस घटना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी का फैसला लिया गया है। मेरठ जेल के अंदर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था बनाई गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित अधिवक्ता मुस्कान और साहिल से मुलाकात कर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि 20 मिनट तक सरकारी वकीलों ने की मुस्कान और साहिल से बातचीत की है। उन्हीं के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश करने का सुझाव दिया गया था। साहिल और मुस्कान के दोनों हाथों पर इंजेक्शन के काफी निशान दिखाई देने की बात भी सामने आई है। इंजेक्शन के निशान मिलने पर दोनों ने जेल डॉक्टरों को बताया कि एक दूसरे को नशे के इंजेक्शन लगाते थे।