मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? अब Akhilesh Yadav के लिए ओपी राजभर ने गाया गाना, केजरीवाल पर भी ली चुटकी

205
नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल में ही एक गाने के जरिए सपा प्रमुख पर चुटकी ली है।
ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर ली चुटकी
ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) से एंकर द्वारा सवाल किया गया कि वह अखिलेश (Akhilesh Yadav, SP) के लिए कौन सा गाना गाना चाहेंगे? इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा, ” मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?” उन्होंने अखिलेश पर कटाक्ष पर कहा कि जहां पर वह पिछड़ों और अति पिछड़ों के साथ न्याय ना कर सके, वहां पर उनका क्या काम है?
मायावती के लिए इस गाने का किया जिक्र
इस दौरान जब मायावती (Mayawati) को लेकर सवाल किया गया तो ओपी राजभर ने कहा कि वह हमारी गुरु के शिष्य हैं, वह आधी आबादी की बिरादरी हैं इसलिए हम उन पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं। वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर उन्होंने कहा, ” दिल के टुकड़े-टुकड़े कर, मुस्कुराकर चल दिए। जाते – जाते, ये यह तो बता जा… हम जिएंगे किसके लिए।”
ओपी राजभर ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए बातचीत की गई थी लेकिन अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बात नहीं मानी थी और दिल तोड़ कर चले गए थे। इसके साथ ओपी राजभर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी सबसे बड़ी कमी है कि वह बहुत जल्दी ही लोगों पर भरोसा और विश्वास कर लेते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि ओपी राजभर इन दिनों समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं। वहीं, यूपी चुनाव में अखिलेश के साथ नजर आने वाले ओपी राजभर योगी आदित्यनाथ पर गाने के जरिए निशाना साधते हुए कहते थे कि चल सन्यासी मंदिर में। गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर भी समाजवादी पार्टी और ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर के बीच नोकझोंक होती रहती है।