‘मेरे पापा पुलिस में हैं…,’ बच्चे ने रोते हुए टीचर को दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल

474

वेब न्यूज। इंटरनेट पर बच्चों की मासूमियत से भरे तमाम वीडियो हैं। पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर एक नन्हे छात्र का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी नाराज मैडम को मनाते हुए नजर आ रहा था। वह क्लिप प्रयागराज के नैनी स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज की क्लास टीचर विशाखा त्रिपाठी और उनकी एलकेजी के छात्र अर्थव सिंह का था। अब ट्विटर पर हमें एक और वीडियो मिला है, जो पब्लिक का ध्यान खींच रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह मामला कब और कहां का है। लेकिन बच्चे के अंदाज को लेकर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://twitter.com/i/status/1572194890586664964

जब टीचर से नाराज हो गया बालक

यह क्लिप 27 सेकंड का है, जिसमें आप बच्चे को रोते हुए अपनी मैडम से कहता है मेरा पापा पुलिस में हैं। मैडम बोलती है तो क्या करें। फिर वह कहता है मार देगा गोली। मैडम कहती हैं किसको? बच्चा जवाब में बोलता है आपको। इसके बाद टीचर पूछती है पढ़ना अच्छा नहीं लगता? बच्चे के क्यूट जवाब आपको हैरान करने के साथ-साथ चेहरे पर मुस्कान भी ले आएंगे।

‘बच्चे वही बोलते हैं जो घर में देखते हैं’

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Gulzar_sahab से 20 सितंबर को शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरा पापा पुलिस में हैं। इस क्लिप को अब तक 44 हजार से अधिक व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने मजाकिया लहजे में लिखा- मेरे चाचा विधायक है। जबकि कुछ ने कहा- यह फनी नहीं है। एक यूजर ने तो लिखा कि बच्चे वही बोलते हैं जो घर में देखते हैं। इस पर आपका क्या कहना है? कमेंट सेक्शन में हमें बताएं।