‘मैं देवी हूं, पैर छूकर आशीर्वाद लो’… पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, खुद को बताया अवतार

20

The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा चर्चा का विषय बन गया, जहां एक महिला जिला विकास भवन के परिषद में बनी पानी की टंकी में चढ़ गई और टंकी के ऊपर ही डांस करती रही. कभी हाथ जोड़कर प्रार्थना की तो कभी उसने लोगों को आशीर्वाद भी दिया.

महिला के पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर हंगामा करने जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. मौके में आनन फानन में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा जा सका.

मामला जिला मुख्यालय के कुछेछा क्षेत्र का है, जहां स्थित विकास भवन में ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव निवासी फूलवती नामक एक महिला आई हुई थी. यहां वो लोगों से मिलकर अपने आप को एक देवी का अवतार बताकर लोगों से उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेने की बात कह रही थी और एका-एक वो यहां बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई और उसके ऊपर डांस करने लगी और भजन करने लगी.

महिला का हंगामा देखकर विभागीय कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकीन 100 फीट ऊंची टंकी से महिला को नीचे उतारने में पुलिस को तीन घंटे की मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद महिला को सकुशल नीचे उतार लिया गया.

जब फूलवती विकास भवन पहुंची तो उसने यहां मौजूद लोगों के बीच खुद को देवी बताना शुरू कर दिया और लोगों से पैर छूकर आशीर्वाद लेने की बात कहने लगी. जब लोग उसकी बात नहीं मानें तो वो पास बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई और उसके ऊपर चढ़कर डांस करने लगी और जोर-जोर से भजन गाने लगी. महिला करीब तीन घंटे तक इसी तरह का हाई वॉल्टेज ड्रामा करती रही. मौके में पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतार और उसे अस्पताल भेजकर उसका मेडिकल चेकअप करवाया.

महिला पानी की टंकी में चढ़ने के बाद 3 घंटे तक हंगामा करती रही. पुलिस को भी उसे उतारने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को महिला को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मीडिया सेल हमीरपुर की मानें तो महिला मानसिक रूप से बीमार है, जिसके चलते ही वो पानी की टंकी पर चढ़ी थी, जिसको सकुशल नीचे उतार लिया गया है.