मैट्रिमोनी साइट बनी जाल, महिला आरक्षक से रेप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला

17

The Duniyadari : रायपुर में मैट्रिमोनी साइट के जरिये फंसाने का मामला, महिला आरक्षक से ठगी और शोषण का आरोप

रायपुर। राजधानी में ऑनलाइन मैट्रिमोनी प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पदस्थ एक महिला आरक्षक की शिकायत पर दिल्ली के एक युवक के खिलाफ दोस्ती के नाम पर विश्वास में लेकर शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग और पैसे ऐंठने का प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी आरोपी से पहचान एक मैट्रिमोनी वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। शुरुआत में बातचीत मोबाइल फोन पर होती रही, जिसके बाद आरोपी रायपुर आया और शादी का भरोसा देकर नजदीकियां बढ़ाईं। इसी दौरान उसने निजी पलों की तस्वीरें अपने पास रख लीं और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगा।

बताया जा रहा है कि बीते तीन से चार महीनों में आरोपी महिला आरक्षक से करीब चार लाख रुपये वसूल चुका है। लगातार बढ़ती पैसों की मांग और मानसिक दबाव से परेशान होकर पीड़िता ने अंततः पुलिस की शरण ली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला विधवा है और इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे झांसे में लिया।

सीएसपी पुरानी बस्ती ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

उधर, टिकरापारा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक अलग मामला दर्ज किया गया है। यहां एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी, गाली-गलौज और पैसों की मांग करने का अपराध पंजीबद्ध किया है। इस मामले में धारा 308 और 79 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन रिश्तों में सावधानी बरतें और किसी भी तरह की धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।