कोरबा– गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 को कोरबा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कोरबा पुलिस ने ‘मैत्री’ नामक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9479282100 का शुभारंभ किया है। इस हेल्पलाइन का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, ताकि वे बिना थाने आए अपनी शिकायतें पुलिस तक पहुंचा सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय लखन लाल देवांगन (वाणिज्य और उद्योग श्रम मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन) की गरिमामय उपस्थिति में हुई। उन्होंने महात्मा गांधी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक ने ‘सजग कोरबा’ अभियान के तहत इस हेल्पलाइन के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
इस हेल्पलाइन के माध्यम से बालिकाएं और महिलाएं व्हाट्सएप के जरिए अपनी समस्याओं की जानकारी पुलिस को दे सकेंगी, और उनका निराकरण 96 घंटे के भीतर किया जाएगा। मंत्री महोदय, कलेक्टर श्री अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक और पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने मिलकर इस हेल्पलाइन नंबर का औपचारिक उद्घाटन किया।
मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा, “मैत्री व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगा। इससे महिलाओं को अपनी बातें रखने और अपनी समस्याओं को साझा करने में सहायता मिलेगी। पुलिस इस पर तुरंत संज्ञान लेगी।”
कार्यक्रम में एडीएम दिनेश नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा और विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ-साथ मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
यह पहल न केवल महिलाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का भी कार्य करेगी, जिससे महिलाएं अपनी समस्याओं को खुलकर व्यक्त कर सकेंगी।