मोदी की मां का अपमान? तेजस्वी की रैली से बीजेपी का आक्रामक पलटवार

16

The Duniyadari : बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी की रैली में मोदी की मां पर टिप्पणी का विवाद
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल और भी तीखा होता जा रहा है। चुनावी मंचों से नेताओं के हमले अब निजी आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गए हैं।

शनिवार को वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान नया विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि रैली में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी के खिलाफ अपशब्द कहे। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये सामने आई।

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी ने इस घटना को “राजनीति का पतन” करार देते हुए कहा कि आरजेडी लगातार प्रधानमंत्री के खिलाफ नफरत फैलाने वाली राजनीति कर रही है। पार्टी ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा कि तेजस्वी यादव की सभाओं में गालीबाजी ही मुख्य कार्यक्रम बन गया है और वे खुद कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि “यह केवल प्रधानमंत्री पर हमला नहीं बल्कि मातृत्व का अपमान है, जिसे बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।”

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस घटना को लोकतंत्र और बिहार की संस्कृति का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में रैलियों में बार-बार गाली-गलौज हो रही है और जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।

पहले भी हुआ था विवाद

गौरतलब है कि हाल ही में दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। अब एक बार फिर वैसी ही घटना सामने आने के बाद बीजेपी ने संकेत दिए हैं कि वह इस मुद्दे को जनता के बीच बड़े पैमाने पर उठाएगी।

उधर, वायरल वीडियो और आरोपों पर राजद की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।