The Duniyadari : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए। इस खास अवसर को लेकर देशभर में राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों का बड़ा दौर शुरू हो गया है। भाजपा ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान की रूपरेखा तैयार की है, वहीं दिल्ली सरकार भी इस दिन को खास बनाने के लिए 75 जनसेवा योजनाओं और विकास कार्यों की शुरुआत करने जा रही है।
दिल्ली में इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर “धन्यवाद मोदीजी” कार्यक्रम होगा, जबकि त्यागराज स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
मोदी का यह जन्मदिन संयोग से विश्वकर्मा जयंती के साथ भी मेल खा रहा है — वह दिन, जो कारीगरों और शिल्पकारों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है।
मध्य प्रदेश से देंगे स्वास्थ्य और पोषण का संदेश
अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। धार जिले में वे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” और “राष्ट्रीय पोषण माह” की शुरुआत करेंगे। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनका लक्ष्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है।
इसी दौरान प्रधानमंत्री करीब 10 लाख महिलाओं को मातृ वंदना योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ ट्रांसफर करेंगे। साथ ही, सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम के लिए एक करोड़ स्क्रीनिंग और परामर्श कार्ड वितरित होंगे।
ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन देने के लिए “सुमन सखी चैटबॉट” भी लॉन्च किया जाएगा।