मौसम अपडेट: केरल में भारी बारिश,  इडुक्की में भू्स्खलन से 5 लोगों की मौत

181

Weather Update: Heavy rain in Kerala, 5 killed in Idukki landslide

तिरुवनन्तपुरम। केरल में 3 दिन से भारी बारिश हो रही है। इडुक्की में सोमवार को लैंडस्लाइड से परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जिसकी वजह से भूस्खलन हुआ और एक घर बह गया। शव घर से 500 मीटर दूर मिले हैं। पुलिस के मुताबिक जिन लोगों की जान गई है, उनमें थंकम्मा (80), सोमन (52), शाजी (50), शिमा (30) और देवानंद (5) हैं।

प्रभावितों परिवारों को भेजा गया राहत शिविर में

इडुक्की की डीएम शीबा जॉर्ज ने बताया कि कई लोगों को भूस्खलन के इलाके से राहत शिविरों में भेज दिया गया है। पिछले 3 दिन से बारिश हो रही है। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। गांव के लोगों ने कहा बारिश से कई लोग परेशान हैं। घर भूस्खलन वाले इलाके में नहीं था। सोमवार तड़के तेज आवाज हुई थी लेकिन हम घर से बाहर नहीं निकले हमें सुबह ही पता चला। गांव के सभी लोगों को राहत शिविर भेज दिया गया है।

पिछले साल लैंडस्लाइड से हुई थी 25 की मौत

पिछले साल अगस्त में कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ से करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस बार अलर्ट रहना है। मौसम विभाग ने बताया कि केरल में मानसून 29 मई को आया था। जून में ज्यादा बारिश नहीं हुई लेकिन अगस्त में भारी बारिश की वजह से फसल नष्ट हो गई। इस साल बारिश में 56 फीसदी की कमी आई है।