The Duniyadari : रायपुर: टीम प्रहरी के विशेष अभियान से मुख्य मार्ग हुआ अतिक्रमण मुक्त
रायपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सोमवार को टीम प्रहरी ने जोन क्रमांक-3 अंतर्गत बीटीआई ग्राउंड के सामने स्थित मुख्य सड़क पर विशेष कार्रवाई की। अभियान के दौरान सड़क किनारे लगे अवैध ठेलों और कब्जों को हटाया गया, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में स्पष्ट सुधार देखा गया।
कार्रवाई के दौरान करीब 17 ठेलों को जब्त किया गया, जबकि सड़क पर बिना अनुमति बनाए गए 12 अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाए गए। अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से यह मार्ग अव्यवस्था और जाम की समस्या से जूझ रहा था, जिससे आम नागरिकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
टीम प्रहरी ने बताया कि अभियान के तहत पहले अवैध गतिविधियों की पहचान की गई और इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटने के बाद मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है और राहगीरों को राहत मिली है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। बिना अनुमति ठेला लगाने या सड़क पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय नागरिकों ने कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि अतिक्रमण के कारण रोजाना लगने वाला जाम अब काफी हद तक कम हो गया है और आने-जाने में समय की बचत हो रही है।














