रायपुर/बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कामठी रेलवे स्टेशन से जोडने नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा।
नॉन इंटरलोकिंग का कार्य कल 22 से 25 जुलाई तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया गया है।
रदद होने वाली गाडियां –
01. 22 से 25 जुलाई, तक 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
02. 22 से 25 जुलाई, तक 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
03. 22 से 25 जुलाई, तक 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
04. 22 से 25 जुलाई, तक 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
05. 22 से 24 जुलाई, तक 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द ।
06. 22 से 24 जुलाई, तक 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द ।
07. 22 से 24 जुलाई, तक 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द ।
08. 23 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द ।
09. 22 से 25 जुलाई, को र 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
10. 22 से 25 जुलाई, को 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
11. 22 से 25 जुलाई, को 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
12. 22 से 25 जुलाई, को 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
13. 22 से 25 जुलाई 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
14. 22 से 25 जुलाई 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
15. 22 से 25 जुलाई, तक 08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
16. 22 से 25 जुलाई 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
17. 22 से 24 जुलाई, तक 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द ।