The Duniyadari: सरगुजा- सरगुजा के ग्राम सूर में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में युवक का शव घर में पड़ा मिला। युवक के पूरे शरीर पर मारपीट एवं गले में दबाने का निशान है। युवक पास के गांव में आयोजित शादी समारोह में डीजे पर नाचने गया था और देर रात वापस घर लौटा था। घटना की सूचना सीतापुर पुलिस को दोपहर में दी गई। फारेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच जांच की। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूर निवासी युवक शिव नारायण पैकरा (21 साल) का शव गुरूवार सुबह घर में पड़ा मिला। इसकी जानकारी परिजनों को भी तब मिली, जब सुबह करीब 9.30 बजे शिव नारायण पैकरा का दोस्त सत्य नारायण पैकरा उसके घर पहुंचा। खाट में सो रहे शिव नारायण पैकरा को उसने उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। जांच करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।
घटना की सूचना पर गांव वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तत्काल सीतापुर पुलिस को सूचना नहीं दी गई। दोपहर करीब ढ़ाई बजे सीतापुर पुलिस को घटना की सूचना मिली तो सीतापुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक के सिर, गले, घुटने में चोट के निशान दिखे, तो फारेंसिक एक्सपर्ट को सूचना दी गई। अंबिकापुर से फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर मौके पर पहुंचे।
कुलदीप कुजूर ने बताया कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट के निशान हैं। गले को डंडे या किसी चीज से दबाने की कोशिश की गई है, जिसके कारण गला छिल गया है। आशंका है कि उसकी मौत इंटरनल इंज्युरी के कारण हुई है। पुलिस ने शव का गुरुवार शाम पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है।
परिजनों एवं दोस्तों ने पूछताछ में बताया कि युवक बुधवार रात सूर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम करियापुर में डीजे में नाचने गया था। वहां विवाह समारोह के बाद डीजे डांस का आयोजन किया गया था। देर रात वह कब लौटा, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। परिजनों ने बताया कि रात डेढ़ बजे के करीब कुत्तों के भौंकने की आवाज आई थी। संभवतः शिव नारायण पैकरा उसी समय लौटा था।
घरवालों ने इसकी तस्दीक भी नहीं की। शिव नारायण पैकरा अपने खाट पर सो गया और संभवतः रात में चोटों के कारण उसकी मौत हो गई है। सीतापुर पुलिस को मारपीट करने वालों का सुराग नहीं मिला है। इसके लिए ग्रामीणों से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद मामले में ज्यादा जानकारी मिल सकती है। पुलिस ने फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया है।