युवक ने युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला…बुरी तरह जख्मी

0
18

The Duniyadari:रायपुर- ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में पीड़ित युवक को मेकाहरा में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थित बस स्टैंड का है।

जहां दो युवकों के बीच बस में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने बैजनाथपारा से अपने साथियों को बुलाकर रोशन नामक एक हॉकर को चाकू मार दिया।

जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद पूरे बस स्टैंड में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी और फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। जिसे पुलिस लगातार तलाश कर रही है।