युवतियों के लिए भी सुनहरा, 300 पदों पर 25 सितम्बर को होगी भर्ती…

0
63

राजनांदगांव– जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 25 सितम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैँ। कैंप 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा.

जिसमें सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई द्वारा केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सिक्यूरिटी गार्ड के 200, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 30, लेबर के 50 तथा केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए गार्ड के 20 पद पर भर्ती की जाएगी।

एपीएल अपोलो बिल्डिंग प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड बलौदाबाजार-भांठापारा द्वारा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए इलेक्ट्रिकल के 2, फिटर के 2, मैकेनिक के 2 आदि पदों पर भर्ती होगी।