The Duniyadari: कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 7 एवं मानिकपुर वार्ड क्रमांक 33 तथा काशी नगर वार्ड क्रमांक 22 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार चल रही है।
कोरबा नगर निगम चुनाव में महापौर की प्रत्याशी संजू देवी राजपूत को आप सभी अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं। साथ ही पार्षद प्रत्याशी धनश्री साहू हेमलाल टंडन और नारायण दास को वार्ड के समुचित विकास के लिए अधिक से अधिक जन आशीर्वाद प्रदान करें। निश्चित तौर पर कोरबा नगर निगम में भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की सरकार बैठेगी। कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुशासन की सरकार चलाती है। इस अवसर पर रामकुमार राठौर कपूर चंद पटेल योगेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।