रजगामार रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर : इलेक्ट्रिक ऑटो और कार में भिड़ंत, राहगीर बाल-बाल बचे

6

The Duniyadari : कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजगामार रोड पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त हादसे को अंजाम दिया। चावल गोदाम तिराहे के पास अनियंत्रित कार ने पहले एक इलेक्ट्रिक ऑटो को टक्कर मारी और फिर सामने खड़ी कार से जा भिड़ी। इस घटना में राहगीर बाल-बाल बच गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीजी 12 बीजी 3303 नंबर की कार को एक डॉक्टर चला रहा था। बताया गया कि वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने पहले दो बाइक सवारों को टक्कर से बचाने के प्रयास में दिशा बदल दी, लेकिन इसके बाद सामने चल रही इलेक्ट्रिक ऑटो से जा टकराई। टक्कर के बाद कार दूसरी गाड़ी से भिड़कर सड़क किनारे जाकर रुक गई।

स्थानीय होटल संचालक लूतन वर्मा ने बताया कि यह तिराहा दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात बन चुका है। यहां लगातार हादसे हो रहे हैं और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उन्होंने याद दिलाया कि करीब एक माह पहले भी इसी जगह बस की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी।

लोगों ने मांग की है कि इस तिराहे पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक संकेतक लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।