The Duniyadari : रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता देवेंद्र नगर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपराध नियंत्रण की मांग भी की गई।

यह प्रदर्शन फाफाडीह क्षेत्र में शराब दुकान के पास हुए युवक अमर विश्वकर्मा की हत्या के बाद किया गया। बताया गया कि अज्ञात बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली, जबकि घटना के बाद से आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने कहा कि रायपुर में लगातार चाकूबाजी, लूट और हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी धीरे-धीरे अपराध का केंद्र बनती जा रही है। मेनन ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और जिस भी थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होंगी, वहां पार्टी कार्यकर्ता पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन के बाद राजधानी की कानून व्यवस्था एक बार फिर राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गई है।














