राजधानी रायपुर में खेल हुनर दिखाने लाल मैदान में चुने जाएंगे कोरबा टीम के ऊर्जावान क्रिकेटर

0
154

 

KDCA के मार्गदर्शन में अंडर-23 का ट्रॉयल सलेक्शन 13 जून को होगा सीएसईबी पश्चिम स्थित लाल मैदान में आयोजित

*कोरबा।* स्टेट क्रिकेट टीम में जगह बनाने का मौका हासिल करने जिले का हर क्रिकेटर बेताब है। पर उसके लिए अपनी खेल प्रतिभा साबित करनी होगी। इसी क्रम में अंडर 23 छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ियों का चयन दस दिन बाद राजधानी रायपुर में होगा। इस आयोजन तक पहुंचने से पहले कोरबा के क्रिकेटरों को जिले की कसौटी को पार करना है। 13 जून को KDCA के मार्गदर्शन में लाल मैदान में सलेक्शन ट्रायल लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ सीएससीएस के निर्देशानुसार अंडर-23 के खिलाड़ियों का चयन जून माह के 21 जून को रायपुर में आयोजित होगा। जिसके लिए कोरबा जिले से भी अंडर–23 के खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। जिसके लिए चयन प्रक्रिया 13 जून मंगलवार को एचटीपीपी लाल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव जीत सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देश पर 13 जून को पूरी पारदर्शिता के साथ लाल मैदान एचटीपीपी में सुबह 6:30 बजे से ट्रायल लिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए कट आफ डेट एक सितंबर सन् 2000 से 31 अगस्त 2004 के मध्य होना अनिवार्य है।


चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले इच्छुक खिलाड़ियों को अपने साथ अंतिम छह वर्ष की मार्कशीट जिसमें आठवीं, दसवीं और 12वीं की अंकसूची की कलर कॉपी जमा करना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेजों में
आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो,निर्धारित शुल्क व व्हाईट ड्रेस सहित स्वयं का किट लाना भी अनिवार्य है। केडीसीए के अध्यक्ष बी.बी साहु ने बताया की चयनित खिलाड़ी रायपुर स्थित आरडीसीए मैदान में ट्रॉयल देंगे इस दौरान चयनित हुए पर वे खिलाड़ी राज्य की टीम का हिस्सा बनेंगे।