राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों का करें त्वरित निराकरण : कलेक्टर

10

The Duniyadari: जशपुरनगर– राजस्व विभाग की समीक्षा हेतु मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए इनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए। निर्धारित समय सीमा से बाहर प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के लिए कहा।

उन्होंने आधार एवं मोबाइल नम्बर अद्यतनीकरण, किसान किताब प्रविष्टि की स्थिति, अविवादित नामांतरण, नक्शा अद्यतनीकरण, फौती नामांतरण, अविवादित नामांतरण, बटांकन, सीमांकन, ई नामांतरण, स्वामित्व योजना, अभिलेख दुरुस्ती के मामलों पर विस्तृत चर्चा की। सभी कार्यों को समय अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण हेतु धरती आबा योजनान्तर्गत संचालित शिविरों के माध्यम से ऐसे गांवों में विशेष अभियान संचालित कर शत प्रतिशत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजनान्तर्गत किये गए कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमि आबंटन की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी पर त्वरित कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। भारतमाला परियोजना परियोजना के तहत भू अर्जन के मामलों एवं मुआवजा के प्रकरणों हेतु विशेष शिविरों द्वारा प्रकरणों के त्वरित निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की।

उन्होंने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों हेतु भू अर्जन और मुआवजा वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी का निराकरण जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने भूअर्जन प्रक्रिया पूर्ण होने उपरांत तुरंत भू नक्शा ऑनलाइन अपडेट करवाने को कहा।

कलेक्टर ने सभी पात्र हितग्राहियों को 3 माह का राशन वितरण सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएमओं को 31 जुलाई तक इसे पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व न्यायालयों के नोटिस की तामीली के संबंध में स्थिति की प्रकरणवार जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को समय पर तामीली सुनिश्चित कराने को कहा।

इस अवसर पर एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन, नंद जी पांडेय, ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, प्रशांत कुशवाहा सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।