राजस्व मंत्री ने सर्व शिक्षक संघ का वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर 2023 का किया विमोचन.. शिक्षको को दी बधाई , कहा…

514

कोरबा।नववर्ष 2023 के पावन अवसर पर आज सर्व शिक्षक संघ जिला इकाई कोरबा द्वारा निर्मित वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर 2023 का विमोचन राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के हाथों हुआ।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष राज्य कर्मचारियों के लिए प्रदेश स्तर पर सामान्य व ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की जाती है। बाकी दिवस कार्य दिवस के रूप में होता है। इसी को आधार मानकर सर्व शिक्षक संघ ने अधिकारियों, कर्मचारियों की सुविधा व जानकारी के लिए अपने पदाधिकारियों की फोटोयुक्त अपनी वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर 2023 का प्रकाशन कराया। इसका विधिवत घोषणा के लिए अपने जिले कोरबा में निवासरत राज्य सरकार के अंग माननीय राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों आज 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को विमोचन किया गया।

जिसका विमोचन करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार आपके सभी सुविधा व हित के लिए कार्यरत है। चाहे संविलियन का मामला रहा हो या प्रमोशन का, स्थानांतरण का हो या वेतनमान संबंधी अन्य मांग सभी पर सरकार संवेदनशील है। समय और जरूरतों के हिसाब से सरकार काम कर रही है। हमारे जिले में भी विभिन्न समस्याओं असुविधाओं में सुधार हेतु मेरा कार्य सतत जारी है। आप सभी अपने कार्यों को समयानुसार अच्छे से करते रहे और जो भी समस्याएं हो मुझे अवगत कराये ताकि त्वरित निवारण किया जा सके। आपके बैठक एवं सांस्कृतिक अन्य सभी कार्यों के लिए शिक्षक सदन की व्यवस्था भी किया गया है जिसका आप ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। आप सभी को नववर्ष की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप सभी नई उमंग और उत्साह के साथ अधिक ऊर्जावान होकर अपने कार्यों को संपादित करें। आपका यह प्रयास उल्लेखनीय है जिससे अधिकारियों कर्मचारियों को सुविधा व जानकारियां मिलेगी और कार्य समय पर पूर्ण किया जा सकेगा।

इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी विपिन यादव, अरुण साहू, जिला संरक्षक सह संयोजक मुकुंद उपाध्याय, जिला संरक्षक सह वक्ता घनश्याम श्रीवास, जिलाध्यक्ष कृति लहरे , विनय शुक्ला, जिला पदाधिकारी संजय राठौर,बबलूराम यादव, अजय प्रताप सिंह,रणजीत भारद्वाज, जय राठौर, मनोज लहरे,संतोष थवाइत, अजय साहू,शोभाराम पटेल, गोपाल घोष, सनत यादव,लक्ष्मी कश्यप, लक्ष्मी बघेल, मिथिलेश नायक, आरती केशरवानी, सलमा बानो, सरोज खुराना, मुकेश भारद्वाज, वीरेन्द सूर्यवंशी, भवानी पटेल,करमलाल चौहान,संतोष कर्ष,प्रवीण तिवारी,तारकेश मिश्रा,गोपाल साहू,प्रदीप राठौर,भूपेश नेताम,बाल गोविंद श्रीवास,संजय चंद्रा, प्रवीण पालिया, निवेदित कटकवार, श्रीकांत सिंह भारिया, मूलचंद, कमल सिदार, सनत यादव, श्रीशंकर कंवर, प्रशांत विश्वकर्मा, राघवेंद्र राठौर, सुनील चतुरेश, कृष्णा दास महंत, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, अखिलेश साहू, टी आर बंजारा, अभिमान सिंह पैकरा, कांति राठौर, वीरेंद्र मनहर आदि शिक्षक साथीगण उपस्थित थे।