The Duniyadari: सारंगढ़ बिलाईगढ़- कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों ने अपने विभाग की जानकारी दी। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के समक्ष 7 अप्रैल को दी जाएगी। विभागीय जानकारियों में आवश्यक फोटो, बिंदुओं, जिले का आंकड़ों, किसी भी विषय के सभी बिंदुओं पर पर्याप्त जानकारी रखने के निर्देश कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिए।
सभी अधिकारियों ने अपने विभाग की जानकारी दी। इस अवसर पर डीएफओ पुष्पलता टंडन, अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, ईईपीएचई रमाशंकर कश्यप, खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु :
बैठक में प्रकृति के जल संरक्षण, पौधारोपण, जैविक खेती, स्वस्थ जीवन शैली हेतु स्वच्छ वातावरण, योग, बालक बालिका को समान व्यवहार, शिक्षा, रोगों को दूर करने सामाजिक चेतना, ग्रामीण और शहरी महिलाओं, वृद्धों और भिक्षुको के लिए समुचित व्यवस्था, रेडक्रॉस गतिविधि, सहकारिता, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, वनवासी क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा सुविधा, विभागीय जानकारी सहित सामग्री वितरण सहित रेडक्रॉस, स्काउट गाइड, एनसीसी आदि महत्वपूर्ण सेवा क्षेत्र की जानकारी दी गई।