राज्यपाल ने पर्यटन स्थल की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा की और इसके विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया

0
13

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने रविवार को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बुका का भ्रमण किया। उन्होंने यहां के हरे-भरे परिदृश्य और विशाल जलाशय की सुंदरता का आनंद लिया। राज्यपाल ने बुका के नैसर्गिक सौंदर्य की सराहना करते हुए इसे पर्यटन के लिए अपार संभावनाओं वाला स्थल बताया।

राज्यपाल रमेन डेका ने नौका विहार करते हुए बुका जलाशय की गहराई और उसकी लहरों की अठखेलियों को करीब से महसूस किया। उन्होंने कहा कि बुका चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा है और इसका शांत, सुरम्य वातावरण इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल बनाता है। जलाशय में वर्षभर जलभराव रहने से इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है, जो पर्यटकों को लुभाने की क्षमता रखती है।

राज्यपाल ने बुका को पर्यटन के दृष्टिकोण से और अधिक विकसित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि यहां के मनमोहक दृश्य, ठंडी हवाएं और प्राकृतिक संपदा इसे एक आदर्श पर्यटन केंद्र बना सकते हैं।

इस अवसर पर कोरबा कलेक्टर श्री अजीत वसंत, वनमंडलाधिकारी कटघोरा श्री कुमार निशांत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, कोरबा डीएफओ श्री अरविंद पीएम, और एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा श्री तुला राम भारद्वाज सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।