The Duniyadari :रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के चौथे दिन बुधवार शाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवा रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापना के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर प्रदेश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं और यह विकास यात्रा लगातार प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में उपस्थित होकर राज्योत्सव का शुभारंभ किया और नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने प्रदेश को 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार जताया।
अपने संबोधन में श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए कहा कि अलग राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ उपेक्षा की स्थिति से बाहर आया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे फैसलों से गांवों तक सड़क पहुँची और शिक्षा, स्वास्थ्य व आधारभूत संरचना को मजबूती मिली। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने “मोदी की गारंटी” को पूरा करने की दिशा में बीते 22 महीनों में कई बड़े कार्यों को धरातल पर उतारा है। इसी संकल्प के साथ सुशासन व पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए विशेष विभाग भी बनाया गया है।
इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राज्य बनने से पहले बस्तर और सरगुजा क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे और नक्सलवाद की समस्याओं से जूझते थे। अटलजी की पहल ने इन इलाकों में विकास के नए द्वार खोले, जिससे आज प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है।
वहीं, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव ने राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त नागरिकों को शुभकामनाएँ देते हुए प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि पर गर्व व्यक्त किया।














