राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष पर छत्तीसगढ़ यादव समाज, लायंस क्लब एवरेस्ट और पतंजलि आरोग्य केंद्र का संयुक्त आयोज

245

The Duniyadari : जैजैपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर जैजैपुर में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अस्थि खनिज घनत्व (Bone Mineral Density) जांच, मधुमेह (ब्लड शुगर) जांच, एवं आयुर्वेद-योग परामर्श व उपचार की सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह शिविर 12 नवंबर 2025, बुधवार को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन स्थल पतंजलि आरोग्य केंद्र, नरेश मेडिकल डिस्ट्रिब्यूटर, एचडीएफसी बैंक के पास, मेन रोड जैजैपुर रहेगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ यादव समाज (33 जिले), लायंस क्लब एवरेस्ट (क्लब नंबर 096456), पतंजलि आरोग्य केंद्र, शांतिकुंज गायत्री परिवार जैजैपुर एवं माई लाइफ माई स्टाइल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा और डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।

शिविर के तहत पहले 100 पंजीकृत मरीजों की ₹2200 मूल्य की अस्थि खनिज घनत्व जांच दिल्ली के प्रशिक्षित तकनीशियन द्वारा निशुल्क की जाएगी। इसके साथ ही मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा जांच और परीक्षित औषधि वितरण भी निःशुल्क होगा।

इसके अतिरिक्त, रोगियों को योगाभ्यास एवं प्राणायाम का व्यक्तिगत प्रशिक्षण, साथ ही आहार-विहार, दिनचर्या एवं ऋतुचर्या से संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने अंचलवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएँ।

शिविर में पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 6232155829 पर संपर्क किया जा सकता है।

स्थान: पतंजलि आरोग्य केंद्र, एचडीएफसी बैंक के पास, मेन रोड, जैजैपुर

तारीख: बुधवार, 12 नवंबर 2025

⏰ समय: प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक