रायगढ़ पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जंगल और नदी किनारे चल रही 4 महुआ शराब की भट्टियां ध्वस्त

25

The Duniyadari: रायगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भूपदेवपुर थाना प्रभारी संजय नाग ने अपनी टीम के साथ ग्राम जबलपुर के जंगल और नदी किनारे दबिश दी, जहां चार अलग-अलग स्थानों पर चल रही शराब भट्टियां ध्वस्त की गईं और 40 से 50 बोरी महुआ पास को नष्ट किया गया।

पुलिस ने मौके पर मौजूद ढांचों और उपकरणों को भी तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने गांव में मुनादी कराकर लोगों को चेतावनी दी कि अवैध शराब निर्माण में लिप्त पाए जाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

*कार्रवाई के मुख्य बिंदु:*

– *स्थान:* ग्राम जबलपुर के जंगल और नदी किनारे

– *कार्रवाई:* चार शराब भट्टियां ध्वस्त की गईं और 40 से 50 बोरी महुआ पास नष्ट किया गया

– *पुलिस की चेतावनी:* अवैध शराब निर्माण में लिप्त पाए जाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

– *अभियान:* जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है