The Duniyadari : रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन की कोशिश को नाकाम करते हुए एक युवक को गिरफ़्तार किया है। यह कार्रवाई 15 नवंबर 2025 को उस समय की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक स्कूटी से महुआ शराब लेकर रेगड़ा की ओर जाने वाला है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक गेंदलाल साहू ने टीम के साथ संदिग्ध इलाके में घेराबंदी की। गोवर्धनपुर पुलिया के पास स्कूटी क्रमांक CG 13 AM 8449 को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान वाहन में रखा एक बड़ा बोरा मिला, जिसमें दो प्लास्टिक जरीकेन रखे हुए थे। दोनों जरीकेन में कुल 20 लीटर अवैध महुआ शराब भरी थी, जिसकी कीमत लगभग 4,000 रुपये आंकी गई है।
पकड़ा गया आरोपी जागेश्वर सारथी (28 वर्ष), निवासी जोगीडीपा, रायगढ़ ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह शराब को बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। पुलिस ने मौके से शराब और स्कूटी दोनों जब्त कर लिए तथा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत केस दर्ज किया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पौलूस एक्का सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ऐसी त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध शराब की जानकारी तुरंत थाने में दें, जिससे अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज को शराब से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस और जनता दोनों की जागरूकता से ही क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखना संभव है। इसी लक्ष्य के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।












