रायपुर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति की उपस्थिति, 25 साल की उपलब्धियों का किया उल्लेख

12

The Duniyadari : रायपुर। नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का समापन गुरुवार को उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन की मुख्य आतिथ्य में हुआ। राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर यह विशेष आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की प्रगति, संस्कृति और समृद्धि की यात्रा को याद किया गया। यह समारोह पांच दिनों तक चला, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था।

सभा को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने कम समय में विकास के कई आयामों को छुआ है। उन्होंने 1 नवंबर 2000 को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राज्य गठन की ऐतिहासिक पहल को नमन किया और बताया कि राज्य पुनर्गठन के समय लोकसभा में सांसद रहते हुए उन्होंने भी इस प्रयास का समर्थन किया था।

उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में छत्तीसगढ़ ने सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार किए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना को उन्होंने एक महत्वपूर्ण सफलता बताया और इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार, सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदायों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि अब विकास और विश्वास इस राज्य की पहचान बन चुके हैं। किसानों, आदिवासी समुदायों, युवाओं और उद्यमियों को उन्होंने छत्तीसगढ़ की तरक्की के स्तंभ बताते हुए सम्मान दिया। उन्होंने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की खुलकर प्रशंसा की, जिसके माध्यम से लाखों परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने नवा रायपुर को भारत का प्रमुख ग्रीनफील्ड शहर बताते हुए कहा कि आईटी, फार्मा, स्वास्थ्य सेवा और एआई आधारित उद्योगों में यह क्षेत्र वैश्विक पहचान हासिल करने की क्षमता रखता है। साथ ही “अंजोर विज़न @2047” के माध्यम से सेमीकंडक्टर निर्माण और डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में राज्य द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया।

सांस्कृतिक परंपराओं की बात करते हुए उन्होंने पंथी व कर्मा जैसे पारंपरिक नृत्यों और विशिष्ट जनजातीय कला शिल्प की समृद्ध विरासत का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत की एकता और विविधता का जीवंत प्रतीक है, जहाँ आधुनिकता और परंपरा साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उपराष्ट्रपति ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नवाचार, तकनीक और वैश्विक अवसरों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका मजबूत करें। उन्होंने कहा कि वास्तविक विकास लोगों की खुशहाली और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में निहित है।

कार्यक्रम में राज्यपाल रमण डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।