रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिला न्यायालय रायपुर में ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल यहां अभिलेखपाल (recordkeeper) से करीब 2 लाख की ठगी हुई है। अभिलेखापाल ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।
अभिलेखापाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए जानकारी दी कि 15 से 20 दिन पहले उसके दो मोबाइल नंबर पर स्टेट बैंक बैरन बाजार शाखा से आकाश ठाकुर का फोन आया, कि आप हमारे यहां कस्टमर हैं। यहां पर आपका अकाउंट है। आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आया हुआ है।
इसके बाद प्रार्थी ने अपनी सहमति दे दी और शातिर ठग के झांसे में आ गया। जैसे ही प्रार्थी ने OTP बताया उसके खाते से 1 लाख 92 हजार रुपए पार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।