The Duniyadari :
रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। “ऑपरेशन निश्चय” के तहत मंगलवार, 02 दिसंबर 2025 को एक युवक को गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर की गई।
मादक पदार्थ के साथ आरोपी दबोचा गया
सूचना मिली थी कि एक अपाचे मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 NZ 9660) में सवार युवक तिल्दा की ओर अवैध गांजा लेकर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने रणनीतिक जगह पर घेराबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी में युवक गोलू देवार (25 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 15, तिल्दा, के पास से 2 किलो 770 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 45,000 रुपये बताई गई है।
इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत लगभग 90,000 रुपये है, भी जब्त कर ली गई। इस तरह कुल जब्ती की कीमत लगभग 1,35,000 रुपये दर्ज की गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 539/2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने उस पर धारा 20(बी), एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
यह कार्रवाई तिल्दा नेवरा पुलिस प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के निर्देशन में की गई। टीम में सउनि शंकर लाल वर्मा, प्रआर जालम साहू, राजेश सिकरवार, आर संदीप सिंह, कुलदीपक वर्मा, किशोर शर्मा, जितेंद्र सोनी, म0आर पूजा वर्मा शामिल थे।
इसके अलावा साइबर सेल से सउनि गेंदूराम नवरंग और प्र0आर कृपासिंधु पटेल ने तकनीकी सहायता प्रदान की।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन निश्चय के तहत जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार पहरा कड़ा किया जा रहा है और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।














