रायपुर बिलासपुर हाईवे पर डॉक्टर समेत तीन लोगो की सड़क हादसे में मौत

0
57

The Duniyadari कोरबा :

रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर दो सड़क हादसों में डॉक्टर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में जहां कार और ट्रक की जोरदार टक्कर से दो लोगों की मौत हुई, वहीं दूसरे हादसे में तीर्थ यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें बस चालक की जान चली गई। chhattisgarh news

रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर तरपोंगी के पास रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार रायपुर के एक डॉक्टर समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। chhattisgarh

दूसरी दुर्घटना शनिवार रात बिलासपुर जिले के धौराभाठा के पास हुई, जब गया- बिहार से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यात्रियों को दूसरी बस से रायपुर भेजा गया।