रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर दौड़ती कार में भीषण आग, 4 लोग बाल-बाल बचे

24

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से वाहनों में अचानक आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में रायपुर शहर में चलती कार में आग लगने की एक घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया था, जहां कार सवारों ने किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाई थी।

इसी तरह की एक और गंभीर घटना अब सामने आई है। रायपुर–बिलासपुर नेशनल हाईवे पर दौड़ती कार में अचानक आग भड़क उठी। कार में सवार चार लोगों ने समय रहते वाहन से कूदकर खुद को सुरक्षित किया, लेकिन देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई।

यह भयावह हादसा बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरचुरा गांव के पास हुआ। आग की लपटों और धुएं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।