The Duniyadari :रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन मंगलवार को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाईअड्डे को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।

स्वागत समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, और विधायक किरण सिंह देव सहित कई जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री साय ने उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक भेंट प्रदान करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का अवसर है कि उपराष्ट्रपति स्वयं प्रदेश पहुंचे हैं। वहीं, राज्यपाल डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति व आतिथ्य देशभर में विशेष पहचान रखता है और इस दौरे से विकास व सांस्कृतिक सहयोग को नई ऊर्जा मिलेगी।

सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर प्रदेश में जारी महत्त्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी लेंगे। प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट मोड पर रखा है, ताकि पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।














