The Duniyadari : रायपुर। राजधानी के भनपुरी इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा टलते-टलते बचा। खमतराई थाना क्षेत्र स्थित बग्गा मशीनरी की थिनर और पेंट फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटें ऊंची हो गईं और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
फिलहाल टीम लगातार आग बुझाने और हालात नियंत्रित करने में लगी हुई है।