रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को राजीव गांधी की सदस्यता को अयोग्य घोषित किए जाने भाजपा युवा मोर्चा और युवा कांग्रेस में हुए बवाल का मामला दूसरे दिन भी गरम रहा।
शनिवार को भाजपाइयों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर पत्थरबाजी मामले में कांग्रेसी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसपी दफ्तर का घेराव किया। बीजेपी का कहना है कि 24 घंटे के अंदर में गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे। घेराव में सांसद सुनील सोनी, पूर्व राजेश मूणत, विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।
दूसरी तरफ राजधानी रायपुर में एनएसयूआई ने राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है। इस दौरान जमकर नारे बाजी की है। मोदी मुर्दाबाद नारे लगाए गए। आपको बता दें कि देशभर में लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है।