रायपुर में देर रात पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा

12

The Duniyadari : रायपुर। नववर्ष को देखते हुए राजधानी में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। अपराधों पर नियंत्रण, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और अवैध शराब बिक्री रोकने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर देर रात शहर के कई संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त और औचक जांच की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल और उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह के मार्गदर्शन में, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की 25 सदस्यीय टीम ने प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह के नेतृत्व में देवारडेरा, बीएसयूपी कॉलोनी सहित विभिन्न बस्तियों में चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान थाना कोतवाली के एक पुराने आबकारी एवं जुआ प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी रवि साहू को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर आबकारी एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज था।

वहीं थाना तेलीबांधा क्षेत्र के देवारपारा में अवैध शराब बेचते हुए विशाल यादव उर्फ गंगा को पकड़ा गया, जिसके पास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और नकद रकम बरामद की गई। इसी क्षेत्र में एक अन्य कार्रवाई में सूरज यादव को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा थाना मौदहापारा क्षेत्र के रजबंधा मैदान के पास चेकिंग के दौरान फिरोज खान को अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से बीयर, अंग्रेजी शराब और बिक्री की नकदी जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं—

  • रवि साहू, निवासी गांधी नगर, रायपुर
  • विशाल यादव उर्फ गंगा, निवासी देवारपारा, तेलीबांधा
  • सूरज यादव, निवासी सुभाष नगर, देवारपारा
  • फिरोज खान, निवासी रजबंधा मैदान क्षेत्र, मौदहापारा

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के दौरान इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।