रायपुर में नर्स की हत्या से मचा हड़कंप, कमरे में खून से लथपथ मिली लाश

14

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एमएमआई अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स प्रियंका दास (23) मृत अवस्था में अपने किराए के कमरे में मिलीं। उनका शव खून से सना हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार, प्रियंका पिछले एक महीने से पचपेड़ी नाका क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थीं। देर रात उनकी बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। आज सुबह जब उनकी रूम मेट मिलने पहुंची तो उसने दरवाजा खुला देखा और अंदर का मंजर देख दंग रह गई।

शव पर चाकू से तीन वार के निशान मिले हैं। सूचना पर टिकरापारा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। प्रियंका मूल रूप से चिरमिरी जिले की रहने वाली थीं। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपी की तलाश में जुटी है।