रायपुर में न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

40

The Duniyadari :

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर न्यूड पार्टी का कथित पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में दावा किया गया है कि पार्टी में युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है।

इस विज्ञापन को देखकर शहर में चर्चा का माहौल है और कई लोग इसे अश्लीलता फैलाने की कोशिश मान रहे हैं। खास बात यह है कि वायरल हुए इस पोस्टर में पार्टी की लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है।

इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक और पोस्टर “स्ट्रेंजर हाउस पार्टी” नाम से सामने आया है। इसे 21 सितंबर को आयोजित किए जाने का उल्लेख किया गया है। पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि प्रतिभागियों को शराब अपने साथ लानी होगी।

इन दोनों पोस्टरों के वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इस तरह की पार्टियों के जरिए राजधानी में किस तरह का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है।