The Duniyadari : रायपुर। दीपावली के बाद शहर में हुई कई घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार शाम व्यापक अभियान चलाया। शहरभर में ट्रैफिक जांच और शराब दुकानों की निगरानी के लिए एएसपी, सीएसपी, टीआई सहित सभी थानों की टीमों को तैनात किया गया। कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान ट्रिपल सवारी में पकड़े गए कुछ नाबालिगों को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। बताया गया कि परिजनों ने थाने पहुंचकर आपत्ति जताई, वहीं पुलिस का कहना है कि केवल नियम उल्लंघन पर जुर्माना लगाकर सभी को छोड़ दिया गया है।