रायपुर में मिली अज्ञात युवती की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

11

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार की सुबह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के खो-खो पारा इलाके में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, शव के पास से किसी तरह का पहचान पत्र या सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पता चल सके कि युवती वहां कैसे पहुंची।

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं है। मामला आत्महत्या या हत्या, दोनों ही संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि युवती स्थानीय नहीं लग रही थी और संभव है कि उसे कहीं और से लाकर यहां फेंका गया हो। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की पड़ताल कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच तेज की गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।