रायपुर में सहायक शिक्षक भर्ती की मांग: डीएड अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव किया, पुलिस ने हटाया प्रदर्शन

18

The Duniyadari : रायपुर। सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की लंबित मांग को लेकर डीएड अभ्यर्थियों का आंदोलन शुक्रवार को नया रायपुर में सख्त रूप ले लिया। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सुबह से ही शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के बंगले के सामने धरने पर बैठ गए और भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण वे आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अभ्यर्थी शिक्षा विभाग द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक से भी नाराज दिखे और उन्होंने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। 

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बंगले से हटाया और उन्हें रोकने की कोशिश की। अधिकारियों ने आंदोलनकारियों से धक्का-मुक्की भी की गई और कई अभ्यर्थियों को हटा दिया गया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया। 

डीएड अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया है कि सहायक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा और वे सरकार से जल्द समाधान की अपेक्षा रखते हैं।