रायपुर में ATS ने ISIS से जुड़े 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया दो नाबालिग सहित आरोपी सोशल मीडिया के जरिए भारत में आतंक फैलाने की साजिश रच रहे थे

8

The Duniyadari: रायपुर। राजधानी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की निगरानी में एटीएस और रायपुर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर ISIS से संबंध होने का संदेह है। जानकारी मिली थी कि ये लोग किसी आतंकी योजना को अंजाम देने की तैयारी में थे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियां उनकी गतिविधियों की विस्तृत पड़ताल कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि यह गिरफ्तारी लंबी और गहन जांच के बाद संभव हुई है। दो आरोपियों ने ISIS के लिए काम कर रहे थे और पाकिस्तान स्थित मॉड्यूल से जुड़कर सोशल मीडिया पर सक्रिय थे। इनके द्वारा फर्जी अकाउंट्स बनाकर लोगों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा था।

जांच में पता चला है कि आरोपियों के पास कट्टरपंथी ऑडियो और वीडियो संदेश भी थे। इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। इन नाबालिगों को विशेष रूप से ISIS के विचारों से प्रभावित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप्स में शामिल किया गया था और उन्हें हिंसक सामग्री दिखाकर मानसिक रूप से प्रभावित करने का प्रयास किया गया।

एटीएस ने बताया कि 15 नवंबर को मामले में औपचारिक रूप से मुकदमा दर्ज किया गया था। एजेंसी अब छत्तीसगढ़ में ISIS से जुड़े अन्य संभावित लोगों की पहचान कर उन्हें चिन्हित कर रही है। गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी भी आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए एटीएस की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।