रायपुर वीआईपी रोड पर बलेनो पलटी, नशे में धुत चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर — SSP लाल उमेद सिंह ने खुद घायल जवान को पहुँचाया अस्पताल

29

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के पास रविवार रात 1:12 am बजे एक तेज रफ्तार मारुति बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सड़क पर पलट गई। हादसे में ड्यूटी पर तैनात टेलीबांधा थाना के यातायात पुलिसकर्मी को कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में था और तेज गति से वाहन चला रहा था। नियंत्रण खोने के बाद कार पहले पुलिसकर्मी से टकराई और फिर डिवाइडर पर पलट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह स्वयं मौके पर पहुँचे। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल यातायात पुलिसकर्मी को अपने हाथों से उठाकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजवाया। SSP ने मौके पर अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और यातायात बहाल कराने के लिए टीम तैनात की।

घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई है, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि की जा रही है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाना पाया गया है। टेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।