रायपुर: शराब घोटाले के आरोपियों को झारखंड से रायपुर लाया गया

32

The Duniyadari : ईओडब्ल्यू-एसीबी की कार्रवाई: झारखंड जेल से रायपुर पहुंचे अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड की जेल में बंद आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को बुधवार देर रात प्रोडक्शन वारंट के आधार पर रायपुर लाया गया।

दोनों ही आरोपी ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर बताए जा रहे हैं। ईओडब्ल्यू की टीम शुक्रवार को इन्हें रायपुर की विशेष अदालत में पेश करेगी। माना जा रहा है कि कोर्ट से पुलिस रिमांड की मांग भी की जा सकती है, ताकि इनसे विस्तृत पूछताछ की जा सके।

शराब घोटाले से जुड़े इस मामले की जांच लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रही है।